गोंडवाना स्वजातीय सामूहिक विवाह हुआ सम्पन्न-- 2025
स्थान - पीजी कालेज कवर्धा
दिनांक - 3/5/2025 से 4/5/2025
परम हर्ष की बात है कि परमश्रद्धेय गोंडवाना गुरूदेव दुर्गे भगत सिदार,गुरूमाता दुर्गे दुलेश्वरी सिदार के आशीर्वाद सानिध्य एवं दुल्हा देव दुल्ही दाई बुढ़ादेव बुढ़ीमाई भोरमदेव के कृपा से विगत वर्षों को भांति इस वर्ष भी गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति, छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ के संयुक्त तत्वावधान तथा युवा प्रभाग के सहयोग से 32 जोड़ा का भव्य गोंडवाना स्वजातीय सामुहिक विवाह को सम्पन्न कराया गया।।
गोंडवाना स्वजातीय सामूहिक विवाह में पुरखा द्वारा चलाए प्रकृति सिद्धांत के तहत हर नेंग दस्तुर रीति नीति परंपरा अपने संस्कृति रूढ़ी जन्य परंपरा अनुसार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। उक्त कार्यक्रम समिति के सहयोग अधिकारी कर्मचारी तथा सगा समाज के सहयोग 20 रूपये पैसा एक किलो चांवल के सहयोग से सम्पन्न होता है। इसमें शासन का सहयोग अब तक नहीं लिया गया है।
कार्यक्रम छत्तीसगढ़ गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति से लच्छन मरकाम संयोजक चन्द्रभान नेताम अध्यक्ष, महासचिव प्रीतम छेदैईहा,आर के कुंजाम, प्रां छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ से सोनऊ ध्रुवे अध्यक्ष, घनश्याम जगत, मध्य प्रदेश गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति से दिलीप सैय्याम संयोजक,प्रेम सिंह श्याम अध्यक्ष, राजेश सरोटे सचिव, युवा प्रभाग छत्तीसगढ़ से प्रकाश नेताम संयोजक, मनोज मंडावी संरक्षक,छाया मरकाम संगठन सचिव,मोहन ध्रुवे तथा मध्य प्रदेश, उड़िसा,हजारों की संख्या में सगाजन उपस्थित रहे।यह कार्यक्रम प्रति वर्ष मनाया जाता रहेगा।
0 Comments