Header Ads Widget

19 कि.मी. की बाईक रैली में बताया गया 19 अप्रैल को है मतदान

 19 कि.मी. की बाईक रैली में बताया गया 19 अप्रैल को है मतदान

शहडोल नगर में निकाली गई बाईक रैली



शहडोल 27 मार्च 2024- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आज नगरपालिका शहडोल द्वारा शहडोल नगर में 19 कि.मी. की बाईक रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया गया। बाइक रैली को   मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अक्षत बुंदेला  एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री आनंद राय सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  यह बाईक रैली नगरपालिका शहडोल कार्यालय से प्रारंभ होकर, गांधी चौक, पुराना गांधी चौक, रेल्वे फाटक, दरभंगा चौक, इंद्रा चौक, न्यू बस स्टैंड , बाणगंगा तिराहा, , बिरसामुंडा तिराहा, जयस्तंभ चौक, पुलिस लाइन, सरस्वती स्कूल, सीएमओ बंगला, गांधी व अन्य स्थानों में पहुंचकर  गांधी चौक में समापन किया गया।  साथ ही  मतदाताओं को 19 अप्रैल को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।



Post a Comment

0 Comments